Home समाचार विडिओ : नोटबंदी के एक साल बाद स्विस बैंक में 7000 करोड़...

विडिओ : नोटबंदी के एक साल बाद स्विस बैंक में 7000 करोड़ रुपए हुए जमा, यह देश का सबसे बड़ा घोटाला: कांग्रेस

0

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, “नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। मोदी ने कहा था कि नोटबंदी का उद्देश्य कैशलेस बनाना है। आरबीआई के डेटा के मुताबिक, 2014 में 7.8 लाख करोड़ रुपए मूल्य का कैश सर्कुलेशन था, 2018 में यह 18.5 लाख करोड़ रुपए हो गया। नोटबंदी से तुरन्त पहले यह 17.97 लाख करोड़ रुपए था, जो वर्तमान में 21.42 लाख करोड़ रुपए है। नोटबंदी के बाद कैश सर्कुलेशन बढ़ा है।”

उन्होंने आगे कहा, “जो दावा था पीएम मोदी का हम कैशलैस सोसायटी की ओर जा रहे है। उसके उलट हो रहा है। पीएम मोदी जो फेक नोट की बात करते थे उसका खात्मा नहीं हुआ। नोटबंदी से भ्रष्टाचार, आतंकवाद और काला धन का खात्मा नहीं हुआ। नोटबंदी के एक साल बाद ज्यूरिख में स्विस बैंक खातों में 7000 करोड़ रुपए जमा हुआ है। मोदी सरकार ने काला धन लाने की बात की थी, जबकि यह बढ़ रहा है।”