Home समाचार एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाएंगे सनी देओल, इस फिल्म...

एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाएंगे सनी देओल, इस फिल्म के सीक्वल में आएंगे नजर

0

बॉलीवुड के एक्टर सनी देओल इन दिनों राजनीति में बिजी है जी हां इन दिनों भाजपा ज्वॉइन करके सनी देओल चुनाव लड़ रहे है।सनी देओल गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। 29 अप्रैल को सनी देओल ने गुरदासपुर से नॉमीनेशन फाइल किया है। जिसके लिए सनी देओल लगातार बिजी चल रहे है ऐसे में हाल ही में खबर आई है कि सनी की फिल्म गदर का सीक्वल बनने जा रहा है।

जी हां आई खबरों की मानें तो इस बात की कंफर्मेशन भी आ चुकी है कि गदर 2 जल्द ही रिलीज होगी।फिल्म गदर एक प्रेमकथा कितनी हिट है ये बताने की शायद ही जरुरत हो।गौरतलब है साल 2001 में अनिल शर्मा की गदर: एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल ने लीड रोल प्ले किया और बॉक्स-ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हुए एक ब्लॉकबस्टर बन गई।

इसके अलावा आई खबरों की मानें तो एक बार फिर से तारा सिंह (सनी देओल), सकीना अली सिंह (अमीषा पटेल) और उनके बेटे चरणजीत की कहानी भारत-पाकिस्तान के बाद अब आगे बढ़ेगी।वही सूत्रों में कहा गया है, ‘हम 15 सालों से ‘गदर’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। ‘गदर’ तारा (सनी), सक्सेना (अमीषा पटेल) और जीत (उनके बेटे) की कहानी होगी। कहानी भारत-पाकिस्तान के कोण से आगे बढ़ेगी, इसके बिना ‘गदर’ अधूरी है। वहीं फिल्म में कास्ट वही रहेगी। जैसे कि आपको पता है कि बाहुबली ‘,, रेम्बो,, फास्ट एंड फ्यूरियस’ जैसी फिल्मों में वही कास्ट रही है।

अनिल शर्मा ने फिल्म को लेकर कहा कि मेरा बेटा उत्कर्ष, जिसने गदर में सनी के बेटे की भूमिका निभाई है, वो अब बड़ा हो चुका है, फिल्म में सनी जरूर होंगे। कोई कारण नहीं है कि हमें अगली कड़ी पर विचार नहीं करना चाहिए। अब इन दिनों राजनीति में अपना परचम फहरा रहे सनी के इस फिल्म के डॉयलॉग्स को भी काफी सुना जा रहा है जिससे तय है कि जल्द ही इस फिल्म में सनी देओल का गदर लुक देखने को मिलेगा।