Home समाचार CA बनना चाहती हैं CBSE 10वीं की टॉपर तरु जैन!

CA बनना चाहती हैं CBSE 10वीं की टॉपर तरु जैन!

0

सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा कर दी। रिजल्ट में देशभर से 13 लोगों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। इनमें जयपुर की रहने वाली तरू जैन भी शामिल हैं। नेटवर्क 18 से बातचीत में तरू और उनके परिवार ने रिजल्ट पर विचार रखे और बताया कैसै उनकी बेटी ने टॉप किया।

तरू ने अपनी सफलता के पीछे माता-पिता, शिक्षक का सहयोग बताते हुए कहा वह पढ़ाई के टाइम पर सिर्फ पढ़ाई किया करती थीं। लेकिन जब मैं थोड़ा खाली होती तो स्पोर्ट्स खेलती थीं या फिर गाने सुनकर और टीवी देखकर खुद को रिफ्रेश कर लेती थीं। तरू ने यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहती हैं।’

उन्होंने आगे कहा ‘मैं रोजाना तकरीबन चार से पांच घंटे पढ़ाई करती थी मैथ्स मेरा पसंदीदा सब्जेक्ट है तो मैं इसे कभी नहीं छोडूंगी।भविष्य में मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से इकनॉमिक्स ऑनर्स में पढ़ाई करना चाहती हूं और एक सीए बनना चाहती हूं।

वहीं तरू के पिता ने कहा ‘मेरी बेटी देशभर के टॉप करने वाले 13 बच्चों में से एक है औज बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने जिस मेहनत और लगन से पढ़ाई की उसी का नतीजा है जो आज हम सब मिलकर ये दिन देख रहे हैं। हमने तरू पर कभी पढ़ाई के लिए दबाव नहीं डाला और न ही हमें कभी ऐसा करने की जरूरत पड़ी। बच्चों पर कभी दबाव नहीं डालना चाहिए।बच्चे जिस सब्जेक्ट्स में सहज महसूस कर सकें वही सब्जेक्ट्स चुनने चाहिए।