Home समाचार चुनाव: प्रियंका बोलीं, इनसे बड़ा कायर और कमजोर PM नहीं देखा है

चुनाव: प्रियंका बोलीं, इनसे बड़ा कायर और कमजोर PM नहीं देखा है

0

लोगों को भटकाने का काम कर रही है. उन्होंने शायरी पढ़ते हुए इसे समझाया और कहा – ‘ इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है 

प्रतापगढ़ में प्रियंका गांधी बोलीं –

  • बीजेपी लोगों को रैली में पकड़कर लाती है, कि हम कितने मजबूत हैं
  • इनसे बड़ा कायर और इनसे बड़ा कमजोर पीएम मैंने आजतक नहीं देखा है
  • राजनीतिक शक्ति टीवी पर दिखाने से नहीं होती, जनता की बात और उनकी समस्या सुनने की शक्ति से होती है
  • ये पीएम आपकी बात सुनना तो दूर आपका जवाब देना भी नहीं जानते हैं

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक कविता पढ़ी, जिसमें उन्होंने कहा – ‘ तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है