Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंची सीने में दिल भी है कि नहीं...

प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंची सीने में दिल भी है कि नहीं !

0

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के भदोही में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक जनसभा में लोगों को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी रमाकांत यादव के पक्ष में वोट मांगते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित 56 इंच वाले सीने पर जबर्दश्त कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इतने कायर और कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखे हंै। अपने 56 इंच के सीने की बात करते है, मैं जानना चाहती हूं कि 56 इंच के सीने में दिल भी है कि नहीं? साथ ही यह भी पूछा कि यदि है तो अपने दिल की नाप बताइए। हिन्दुस्तान को आपका दिल नहीं दिख रहा है। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम जनता के हमदर्द नहीं हंै। वह उद्योगपतियों के हमदर्द हंै। अपनी सत्ता की मोहमाया में वह सब कुछ भूल चुके हैं और जनता से नाता तोड़ चुके हैं। प्रियंका गांधी इतने में ही नहीं रुके, उन्होंने भाजपा सहित पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि भारतीय संविधान को दुर्बल बनाया जा रहा है। एससीएसटी एक्ट को बदला गया, प्रधानमंत्री ने क्या किया? वह कायर की तरह अपने बंगले में छिपे रहे। उन्होंने एक लफ्ज नहीं बोला, भारत बंद हुआ एक लफ्ज नहीं बोला, हजारों किसान उनके दरवाजे पर आए,  पर प्रधानमंत्री बाहर निकले तक नहीं। प्रियंका ने कहा कि वह कायर हैं, वह जवाब देना नहीं जानते है।