Home समाचार राहुल गांधी ने नीमच में कहा, किसानों के लिए होगा अलग से...

राहुल गांधी ने नीमच में कहा, किसानों के लिए होगा अलग से बजट पेश

0

 लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रचार के लिए राजनीतिक दल जमकर प्रचार कर रहे हैं। बता दें की मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में 19 मई को मतदान होना है। इसके चलते दोनों दलों के स्टार प्रचारकों ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीमच में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने मंदसौर-नीमच सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में सभा की। उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री के इंटरव्यू देख रहा हूं, उसमें वो रोजगार, 15 लाख और किसानों की बात नहीं कर रहे। वो बता रहे हैं कि आम किस तरह खाता हूं। बता रहे हैं कुर्ता काट लिया क्योंकि सूटकेस में जगह नहीं होती, फिर कहते हैं मेरे पास तो कपड़े ही नहीं। मैं कहता हूं सूटकेस में कपड़े नहीं तो जगह कैसे भर गई।

राहुल गांधी ने कहा कि, “मंदसौर के किसानों पर गोली चली थी। मुझे बुलाया था। मैं आया था। हमने घोषणा पत्र में लिख दिया है। मंदसौर, मध्य प्रदेश और हिंदुस्तान का कोई भी किसान कर्जा न लौटाने के लिए 2019 के चुनाव के बाद कर्जा न लौटाने के लिए जेल में नहीं डाला जाएगा। वहीं उन्होंने किसानों के लिए अलग से बजट पेश करने की बात भी दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब दो बजट पेश होंगे। किसानों के लिए पहले बजट पेश होगा। साल की शुरुआत में मंदसौर के किसानों को बता दिया जाएगा कि इतना पैसा आपके लिए दिया जाएगा। आपके लिए कितना समर्थन मूल्य बढ़ाया जाएगा, इसकी जानकारी दी जाएगी। मौसम की मार से होने वाले नुकसान के लिए कितना मुआवजा मिलेगा, ये पहले ही बता दिया जाएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मालवा-निमाड़ की 8 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा।