Home समाचार हाल ही में लांच होने वाली TVS जेपलिन 220 क्रूजर,जाने क्या है...

हाल ही में लांच होने वाली TVS जेपलिन 220 क्रूजर,जाने क्या है इसके फीचर

0

दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी टीवीएस ने अपनी कांसेप्ट बाइक TVS Zeppelin को भारत में पेश कर दिया है।

इंजन-इस क्रूजर बाइक में 220cc का पेट्रोल इंजन है। यह बाइक पावरफुल होने के साथ-साथ बेहद हाईटेक भी है। ये इंजन 18.5NM का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। इस बाइक का इंजन B-6 है और साथ ही माइल्ड हाइब्रिड भी है।

बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की दी गई है। इसके फ्यूल टैंक को 20 लीटर का बनाया गया है जिसमें कंपनी ने इसकी एवरेज 44 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया है।
इसके फीचर्स को देखने के बाद कहा जा सकता है कि इस बाइक की कीमत 1.15 से 1.25 लाख रुपये तक हो सकती है।