Home समाचार पंजाब में कांग्रेस हारी तो दे दूंगा इस्तीफा: कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब में कांग्रेस हारी तो दे दूंगा इस्तीफा: कैप्टन अमरिंदर सिंह

0


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कहा है कि अगर लोकसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो वह जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों मैं जिम्मेदारी लूंगा और पद से इस्तीफा दे दूंगा. सीएम अमरिंदर ने अपने बयान में कहा कि सभी मंत्री और विधायक पार्टी के प्रदर्शन के लिए जिम्मेवार होंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान का फैसला है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत या हार का पूरा श्रेय पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को जाएगा. मैं इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं हालांकि मुझे यकीन है कि कांग्रेस पंजाब में सभी लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी.

बता दें पंजाब में एक दशक से सत्ता में रही शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी को हराने के बाद 2017 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में 38.5 प्रतिशत वोटों के साथ 117 में से 77 सीटों पर जीत दर्ज़ की थी. सिंह इससे पहले 2002 से 2007 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे थे.