Home समाचार मोदी की मेहनत को पलीता लगाने वाले BJP में भी कम नहीं:...

मोदी की मेहनत को पलीता लगाने वाले BJP में भी कम नहीं: कुमार विश्वास

0

भाजपा और कांग्रेस नेताओं की बदजुबानी पर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने तंज कसा है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है – ‘आप क्या समझते हैं कि कांग्रेस के पास ही सैम पित्रोदा और मणिशकर अय्यर हैं? एक भाषण में पांच बार ‘पूज्य बापू’ कहने वाले प्रधानमंत्री के चुनावी-श्रम को पलीता लगाने के लिए उनके घर में भी कम लोग नहीं।’

कुमार विश्वास ने यह बात भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह के उस बयान के बाद दिया है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताया था। इससे पहले कांग्रेस नेता सेम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर भी ऐसा बयान दे चुके हैं, जिनका खामियाजा पार्टी को चुनावों में उठाना पड़ा।