Home समाचार देशवासी तय करें मुल्क बापू का है या गोडसे का: आजम खान

देशवासी तय करें मुल्क बापू का है या गोडसे का: आजम खान

0

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री आजम खान ने कमल हासन व प्रज्ञा ठाकुर पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा, कमल हासन (Kamal Haasan) मुस्लिम नहीं है। वह हासन है हसन नहीं। उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि देशवासी तय करें देश नाथूराम गोडसे से पहचाना जाएगा या बापू की शख्सियत से।

आजम खान ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कही। आजम ने कहा कि गोडसे जैसे व्यक्ति को देशभक्त कहना क्योंकि नाथूराम गोडसे आरएसएस की पहचान है ठीक उसी तरह जिस तरह खाकी नेकर पहचान है। आरएसएस वालों को बुरा नहीं मानना चाहिए था खाकी नेकर उनका सिंबल है। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का यह कह कर पल्ला झाड़ लेना कि हमारा उस बयान से कोई लेना देना नहीं है और वो इसकी निन्दा करें काफी नहीं है।

आजम ने कहा कि देशवासी तय करें देश नाथूराम गोडसे से पहचाना जाएगा या बापू से। खाकी नेकर से पहचाना जाएगा या इंसानियत से। मेरी किस बात का बुरा लगा था खाकी नेकर सिंबल है। आरएसएस की विचारधारा का मैंने जिक्र किया था। ठीक उसी तरह जिस तरह प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे के बारे में कहा है। उन्होंने कहा कि हम इस बात की उम्मीद करते हैं प्रज्ञा ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी से बाहर निकालेगी और माफी मांगेगी राष्ट्र से कि उन्होंने एक ऐसी महिला को टिकट दिया जो बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की समर्थक है, वो आरएसएस जिस पर बापू की हत्या के बाद बैन लगाया गया था।