Home समाचार सिर से जुड़ीं बहनों को मिला अलग-अलग ‘वोट डालने का अधिकार’

सिर से जुड़ीं बहनों को मिला अलग-अलग ‘वोट डालने का अधिकार’

0

बिहार की राजधानी के समनपुरा इलाके में रहने वालीं जुड़वा बहनें सबाह और फराह (23) आपस में सिर से जुड़ी हैं, इसलिए अभी तक उनकी पहचान दो की बजाय एक ही व्यक्ति के रूप में होती रही है।

वर्ष 2015 के विधानसभा चुनावों में भी उन्हें अलग नहीं मानते हुए एक ही मतदाता पहचान पत्र जारी किया गया। यानी दोनों बहनें एक ही वोट डालने की अधिकारी मानी गईं।

लेकिन इस बार लोकसभा चुनावों में उन्हें अलग-अलग मतदाता के रूप में पहचान मिल गई है, दोनों रविवार को अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दे सकेंगी। दोनों बहनों का नाम पटना साहिब लोकसभा सीट के दीघा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत है।

गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वालीं सबाह और फराह की कहानी हाल में चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की। उन्हें अलग करने सर्जरी के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था, लेकिन प्रयास सफल नहीं हुआ। दोनों बहनें अभिनेता सलमान खान की प्रशंसक हैं। सलमान उन्हें अपने खर्च पर मुंबई बुलाकर उनसे मिल चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारपटना के जिला मजिस्ट्रेट कुमार रवि ने बताया, कि नियमानुसार गोपनीयता के कारण दो लोग एक ही समय वोटिंग नहीं कर सकते। लेकिन सबाह व फरहा आपस में जुड़ी होने के बावजूद एक-दूसरे को देख नहीं सकतीं।

दोनों का सिर अलग-अलग दिशा में है, इसलिए उन्हें अलग-अलग वोटिंग राइट देने में गोपनीयता का नियम भंग नहीं हो रहा। दोनों को हाल में मतदान की ट्रेनिंग भी दी गई।