Home मनोरंजन डांसिंग स्टाइल को लेकर टाइगर श्रॉफ ने किया ये बड़ा खुलासा

डांसिंग स्टाइल को लेकर टाइगर श्रॉफ ने किया ये बड़ा खुलासा

0

टाइगर श्रॉफ के डांसिंग स्टाइल के सभी दीवाने हैं. बॉलिवुड में वह ऐक्शन हीरो के साथ डांसिंग स्टार भी माने जाते हैं. उनके फ्री स्टाइल डांस को देखकर लगता है कि वह बचपन से डांस कर रहे हैं. लेकिन उनके डांस का सफर महज छह वर्ष पुराना है. हालांकि इन छह वर्ष में उन्होंने पूरा-पूरा दिन डांस प्रैक्टिस के नाम किया है. टाइगर इन दिनों अपनी फिल्म ‘ को लेकर चर्चा में हैं. धर्मा प्रॉडक्शन की इस फ्रेंचाइजी में कार्य करने को लेकर क्या उनपर कोई प्रेशर था? यह भूमिका पहले की फिल्मों से कितना अलग है? व उनके करियर में माइकल जैक्सन का क्या भूमिका है? स्टार किड होने के क्या फाएदे व नुकसान हैं इंडस्ट्री में? इन सवालों के साथ पिछले दिनों लखनऊ आए टाइगर से हुई एक खास मुलाकात . 
अभी भी शर्मीला ही हूं 
मैंने जब ‘हीरोपंती’ साइन की थी, उस वक्त सोचा था कि मुझे माइकल जैक्सन की तरह डांस करना है . मैं रितिक रोशन के डांस का भी फैन हूं . आज मैं जहां हूं, उसकी वजह माइकल जैक्सन हैं क्योंकि वही मेरी प्रेरणा थे . पहली फिल्म साइन करने से एक वर्ष पहले मैंने डांस सीखना प्रारम्भ किया था . भले लोगों को लगता हो कि मैं बचपन से डांस करता हूं तो ऐसा नहीं है . मेरा महज छह वर्ष का सफर है डांस का . दरअसल, मेरी बॉडी कठोर थी . मैंने डांस करने के लिए बहुत मेहनत की . पूरा दिन प्रैक्टिस करता था . मुझमें जो खराबी थी, वो यह कि मैं बहुत ज्यादा शर्मीला हूं . उस शर्म को समाप्त करने में भी मुझे वक्त लगा . अभी पूरी तरह यह समाप्त तो नहीं हुई लेकिन पहले के मुकाबले अब बहुत ज्यादा खुल गया हूं .