Home समाचार फुटबॉल के साथ इस बच्ची के कारनामे आपको भी कर देंगे शॉक,...

फुटबॉल के साथ इस बच्ची के कारनामे आपको भी कर देंगे शॉक, VIDEO हुआ वायरल

0

 सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 4 साल की क्यूटी बेबी छाई हुई है. इस वीडियो में बच्ची फुटबॉल के साथ ऐसे कारनामे करते हुए नजर आ रही है, जिसको देखकर बड़े-बड़े हैरान हैं. घर हो या फिर फुटबॉल ग्राउंट दोनों ही जगह बच्ची अपने कारनामों को दिखा रही है और सोशल मीडिया पर लोग इसके कारनामों के मुरीद हो रहे हैं.

देखिए …

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बच्ची फुटबॉल के मस्ती कर रही है. इतना ही नहीं जब उसको मौका मिलता है वो कैसे अपनी बॉडी बिल्डिंग स्किल को भी दिखाने से पीछे नहीं हट रही है. इस वीडियो को काफी बार शेयर किया जा चुका है.

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो… 
खास बात ये है कि इस वीडियो के मुरीद आनंद महिंद्रा भी हो गए हैं और उन्होंने खुद इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किय है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब मैंने पहली बार इस विडियो को देखा, तो समझा की ये एक बच्ची है. लेकिन थोड़ी रिसर्च के बाद मैंने पाया कि यह लड़की नहीं, बल्कि 4 साल का लड़का है, जो ईरान से ताल्लुक रखता है. आप भी इस विडियो का लुत्फ उठाइए.’