Home समाचार ऐश्वर्या पर शर्मनाक मजाक करने पर विवेक का माफीनामा, महिला आयोग ने...

ऐश्वर्या पर शर्मनाक मजाक करने पर विवेक का माफीनामा, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

0

बॉलीवुड के एक्टर विवेक ऑबरॉय ने हाल ही में ऐश्वर्या पर काफी शर्मनाक टिप्पणी की।जिसे लेकर हर कोई विवेक पर गुस्साया हुआ है।जी हां दरअसल हाल ही में विवेक ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे तीन तस्वीरों वाला एक मीम है।ये मीम तीन हिस्सो ऑपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट (नतीजे) में बंटा था।

जिसमें ऑपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही थीं, एग्जिट पोल में विवेक ओबेरॉय के साथ और नतीजों में वह अभिषेक बच्चन और आराध्या के साथ नजर आ रही थीं। इसके साथ ही विवेक ने अपना ट्वीट शेयर करते हुए ये भी जताने की कोशिश की है कि उन्हें लगता है कि ये क्रिएटिविटी है। इसको पॉलिटिकली ना लिया जाए। ऐश्वर्या और उनकी बेटी का सम्मान करते हुए हम वो मीम शेयर नहीं कर रहे हैं।।

जिस पर गुससाएं लोगों पर अब विवेक ने माफी मांगी इस दौरान सबसे पहले विवेक ने ट्वीट डिलीट किया और वही अपनी सफाई में ट्वीट करते हुए कहा कि ‘कभी-कभी किसी को पहली बार में जो मजेदार और हानिरहित लगता है, वैसा दूसरों को शायद नहीं लगता। मैंने पिछले 10 साल, 2000 से ज्‍यादा असहाय लड़कियों के सशक्तिकरण में बिताए हैं। मैं कभी किसी महिला के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता।’

अपने दूसरे ट्वीट में विवेक ने लिखा- अगर मीम पर मेरे रिप्‍लाई से एक भी महिला आहत हुई है तो इसमें सुधार की जरूरत है। माफी मांगता हूं। ट्वीट डिलीट कर दिया है।’ विवेक ने अपनी सफाई भी दी वे कहते है ‘अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफी मांग लूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई गलती की है। इसमें गलत ही क्या है? किसी ने एक मीम ट्वीट किया और मैं उस पर हंस पड़ा।बॉलिवुड अभिनेता ने कहा था, ‘मुझे नहीं मालूम कि लोग इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं। किसी ने मुझे एक मीम भेजा था। मैं हंसा और उस व्यक्ति की रचनात्मकता की तारीफ की। अगर कोई आप पर हंसता है तो आपको इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।’

आपको बता दे इस मीम को शेयर करने के बाद हर तरफ विवेक की आलोचना हो रही है हालांकि इस पर अभी तक ऐश्वर्या का कोई जबाव सामने नहीं आया है।विवेक जल्द ही पीएम मोदी की बायोपिक में नजर आएंगे ये फिल्म 24 मई को रिलीज होने वाली है।