Home समाचार जोमेटो का ‘रोल काका’ कहलता है यह डिलीवरी ब्वॉय

जोमेटो का ‘रोल काका’ कहलता है यह डिलीवरी ब्वॉय

0

जोमेटो को कभी लोगों का गुस्सा सहन करना पड़ा तो कभी लोगों ने जमकर तारीफ की। कुछ महीनों पहले जोमेटो के डिलीवरी ब्वॉय की एक खबर आई थी। जिसमें वो कस्टमर का खाना खा रहा था। वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लोगों ने जोमेटो को खूब बूरा-भला कहा। सोशल मीडिया पर बताया गया कि वो डिलीवरी ब्वॉय पोस्ट ग्रैज्युएट था। जिसके बाद एक पॉजीटिव न्यूज आई। जोमेटो ने अपाहिज शख्स को डिलीवरी ब्वॉय बनाया। उसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ। जिसमें उसको तीन पहिया साइकल पर खाना डिलीवर करते दिखाया गया। अब एक ऐसे शख्स की स्टोरी वायरल हो रही है। जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
जोमेटो का एक डिलीवरी ब्वॉय गरीब बच्चों को खाना खिला रहा है। कोलकाता में इस डिलीवरी ब्वॉय को बच्चे रोल काका कहते हैं। क्योंकि वो कैंसिल हुए खाने को बच्चों में बाट देते हैं। वो कभी अंडे, चिकन रोल, बिरयानी जैसे लजीज आइटम बच्चों को खिलाते हैं। जो लोग जोमेटो से आॅर्डर कैंसिल कर देते हैं वो खाना वो बच्चों को दे देते हैं।

इस डिलीवरी ब्वॉय का नाम है पथिक्रित साहा, जो गरीब बच्चों के लिए महीसा हैं। उन्होंने कहा- ‘चार साल पहले मैं अपने घर की गली से निकल रहा था। जहां एक बच्चा मेरे पैरों पर गिर गया और पैसे मांगने लगा। मुझे समझ आ गया था कि ये बच्चा ड्रग्स के लिए पैसे मांग रहा है। वो ड्रग्स के लिए पैसे मांग रहा था। मैंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना। मैंने फिर गुस्से में उसे तमाचा मारा और वो टूट गया। यहां से मेरी कहानी शुरू हुई।’ जिसके बाद पथिक्रित साहा ने बच्चों के लिए कुछ अच्छा करने का सोचा। उन्होंने बच्चों को पढ़ाया। बच्चों के लिए जूस और पानी की बॉटल का स्टॉल लगाया। ताकी वो कुछ कमा सकें।


उस वक्त पथिक्रित कोलकाता नगर निगम में काम करते थे. उन्होंने गरीब बच्चों के लिए नौकरी छोड़ दी. जिसके बाद वो जोमेटो में काम करने लगे. ताकी घर में आर्थिक तंगी न आए. कुछ महीने काम करने के बाद एक रेस्टोरेंट मालिक उसका दोस्त बन गया और उसकी मदद करने को तैयार हो गया. वो आॅर्डर कैंसिल होने पर खाना पथिक्रित को दे देते हैं और वो बच्चों को खाना पहुंचा देते हैं.