Home समाचार नतीजों से भड़के कैप्टन अमरिंदर, कहा- मैं या सिद्धू, चुन ले कांग्रेस

नतीजों से भड़के कैप्टन अमरिंदर, कहा- मैं या सिद्धू, चुन ले कांग्रेस

0

लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त से कांग्रेस खेमे में खलबली मची है. कुछ नेता एक दूसरे पर हार का आरोप मढ़ रहे हैं. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू पर हार का ठिकरा फोड़ा. कैप्टन ने कहा कि सिद्धू ने पाकिस्तान जाकर पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा को झप्पियां दी थीं. इसी वजह से कांग्रेस को हार मिली. सूत्रों के मुताबिक. कैप्टन अमरिंदर ने केंद्रीय नेतृत्व से कह दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से पंजाब और अन्य राज्यों में पार्टी को काफी नुकसान हुआ है. अब पार्टी को उनमें या नवजोत सिंह सिद्धू में से किसी एक को चुनना होगा.