Home समाचार राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, CWC ने एकमत से किया...

राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, CWC ने एकमत से किया खारिज

0

लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के चुने गए सांसद शनिवार को औपचारिक तौर पर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे. NDA के सांसद शनिवार शाम पांच बजे, संसद के सेंट्रल हॉल में बैठ करेंगे. इससे पहले बीजेपी सांसद अलग से एक साथ मिलेंगे. माना जा रहा है कि मोदी बीजेपी सांसदों को संबोधित करेंगे.

बता दें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हाथों कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अपना वजूद बचाने की कोशिश में लगी हुई है. हार की वजहों पर मंथन करने और आगे की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस ने कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की.

बैठक के बाद पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसमें हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की, जिसे सीडब्लयूसी के सदस्यों ने नामंजूर कर दिया.

सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी जनादेश को स्वीकार करती है और वह अपनी हार की वजहों पर मंथन करेगी.