Home मनोरंजन जब कटरीना ने सलमान को किया प्रपोज, पूछा- ‘शादी कब करनी है?’

जब कटरीना ने सलमान को किया प्रपोज, पूछा- ‘शादी कब करनी है?’

0

बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान की शादी की चिंता पूरे देश को है. सलमान जब इंटरव्यू देते हैं मीडिया से रूबरू होते हैं, तब उनसे ये सवाल जरूर पूछा जाता है. लेकिन सलमान कभी सही जवाब नहीं देते. वह हमेशा ही ये सवाल हंसी-मजाक में टाल देते हैं. अब असल में वो जब चाहें तब शादी करें, लेकिन फिल्म ‘भारत’ में उनकी शादी जरूर होने वाली है. वह भी किसी और से नहीं कटरीना कैफ से. ये खुलासा फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए किया. अली ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर की. इस क्लिप में कटरीना कैफ दबंग खान को शादी के लिए प्रपोज करती नजर आ रही हैं. बस सलमान भाई के फैन्स को और क्या चाहिए. वीडियो इंटरनेट पर इस कदर वायरल हुई कि भाई की शादी एक बार फिर चर्चा में आ गई.

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में कटरीना कहती हैं, ‘शादी की उम्र हो चुकी है मेरी, तुम अच्छे भी लगते हो, बोलो कब करनी है शादी? बस कटरीना की ये बात सुनकर सलमान खांसने लग जाते हैं.’ ये फिल्म का डायलॉग प्रोमो है जो इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है.

बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एक बार फिर सलमान और कटरीना की हिट केमिस्ट्री देखने को मिले. इससे पहले ये दोनों ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी सुपरहिट फिल्में साथ कर चुके हैं. ‘भारत’ में सलमान और कैटरीना के अलावा तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर अहम किरदार में नजर आएंगे. ‘भारत’ के बाद सलमान का अगला प्रोजेक्ट ‘दबंग-3’ है. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.