Home समाचार इंस्पेक्टर बन गया सांसद तो भी DSP को किया सैल्यूट, फोटो Viral

इंस्पेक्टर बन गया सांसद तो भी DSP को किया सैल्यूट, फोटो Viral

0

आंध्र प्रदेश में YSRCP ने TDP को बुरी तरह से हरा दिया. विधानसभा के साथ-साथ YSRCP ने लोकसभा में भी शानदार प्रदर्शन किया. आंध्र प्रदेश के हिन्दूपुर सीट से YSRCP से गोरंता माधव उम्मीदवार थे. वह इस चुनाव में जीत गए. माधव इससे पहले आंध्र प्रदेश की पुलिस सेवा में थे. अब वह सांसद बन चुके हैं. उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. माधव की वायरल हो रही तस्वीर में वह एक डीएसपी को सैल्यूट कर रहे हैं.

सांसद के पुराने बॉस थे डीएसपी

माधव अनंतपुर जिले में सर्किल इंस्पेक्टर थे. इस तस्वीर में माधव अपने पूर्व बॉस को सैल्यूट कर रहे हैं. इसके जवाब में डीएसपी ने भी सैल्यूट किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह तस्वीर 23 मई की है, जब काउंटिंग चल रही थी.

रिपोर्ट के अनुसार जब माधव से पूछा गया कि डीएसपी को क्यों सैल्यूट किया तो उन्होंने कहा कि ‘पहले मैंने डीएसपी को सलामी दी और फिर उन्होंने मुझे सैल्यूट किया. मैं उनका फैन हूं.’ दरअसल, TDP नेता और अनंतपुर से पूर्व सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने पुलिस फोर्स पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का विचार किया था.