Home समाचार राहुल गांधी का अनुसरण करते हुए मणिपुर में 12 कांग्रेस विधायकों ने...

राहुल गांधी का अनुसरण करते हुए मणिपुर में 12 कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा

0

इंफाल। लोकसभा चुनाव में हार के बाद से कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे का दौर जारी है। अब मणिपुर में कांग्रेस के 12 विधायकों ने संगठन के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया है। इन विधायकों का कहना है कि वह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का अनुसरण करते हुए इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं।  मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गाएखनगम ने बताया कि विधायकों ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि उन्हें पार्टी से कोई परेशानी नहीं है, बल्कि वे तो केवल पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी का अनुसरण कर रहे हैं। इन विधायकों के पास पार्टी के विभिन्न पदों की जिम्मेदारी है। बता दें लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है। मणिपुर की बात करें तो यहां की दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है।  मामले पर गाएखनगम ने बताया कि कुछ नेताओं ने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश की है लेकिन मैंने अभी तक पेपर नहीं देखे हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए राहुल ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है। जिसके कारण हम भी प्रदेश स्तर पर उन्हीं का अनुसरण कर रहे हैं।