Home समाचार शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स, एक ही फ्रेम में नजर...

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स, एक ही फ्रेम में नजर आए कंगना और करण

0

नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा देश-विदेश के 8 हजार मेहमान शिरकत करेंगे। मेहमानों की लिस्ट में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम भी शामिल हैं। कंगना रनोट, करण जौहर, अनिल कपूर, अनुपम खेर और हेमा मालिनी समेत कई बॉलीवुड स्टार्स शपथ समारोह के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। समारोह की खास बात ये रही कि इस समारोह में जहां कांग्रेस और बीजेपी एक साथ दिखाई दी। वहीं बॉलीवुड के कट्टर दुश्मन माने जाने वाले कंगना और करण को एक ही फ्रेम में स्पॉट किया गया। 

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सेलेब्स

कंगना रनोट हमेशा से पीएम मोदी और बीजेपी की सपोर्टर रही हैं। उन्होंने पीए मोदी को जीत के बाद बधाई दी थी। कंगना समेत कई स्टार्स को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। 

2014 से ज्यादा भव्य होगा समारोह

राष्ट्रपति भवन में ये अब तक का सबसे बड़ा समारोह होगा। 2014 में जब मोदी ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब सार्क देशों के प्रमुखों समेत 3500 मेहमान आए थे। इस बार भी कार्यक्रम फोर कोर्ट (खुले परिसर) में ही होगा।

खेल और मनोरंजन जगत की हस्तियों को भी न्योता
सूत्र के मुताबिक, उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, रतन टाटा शिरकत करेंगे। इनके अलावा पीरामल ग्रुप के अजय पीरामल, सिस्को सिस्टम्स के पूर्व सीईओ जॉन चैम्बर्स, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चेयरमैन क्रिस्टीन लेगार्ड और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिलगेट्स भी समारोह में आएंगे। इनके अलावा खेल जगत से पीटी उषा, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, साइना नेहवाल, पुलेला गोपीचंद, जिमनास्ट दीपा कर्माकर भी शपथ ग्रहण में मेहमानों की लिस्ट में हैं। बॉलीवुड से शाहरुख खान, कंगना रानौत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर को समारोह में आने का न्योता दिया गया है।