Home समाचार आम आदमी को झटका, इतने रुपए बढ़ीं रसोई गैस की कीमतें

आम आदमी को झटका, इतने रुपए बढ़ीं रसोई गैस की कीमतें

0

जून महीने की शुरुआत में आम आदमी को झटका लगा है. रसोई गैस सिलेंडर के दामों में  फिर से बढ़ोतरी हुई है. बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1 जून से 25 रुपये महंगा हो गया वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी एक रुपये 23 पैसा मंहगा हो गया है. सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बताया कि दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 का मिलेगा, जिसकी कीमत मई माह के दौरान 496.14 रुपये थी. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय पर कच्चा तेल महंगा होने और रुपये में आई कमजोरी के चलते गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है.

आपको बता दें कि इससे पहले 1 मई को भी एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी. सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में एक मई को 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद दिल्ली में सब्सिडी युक्त गैस सिलेंडर की कीमत 495.86 रुपये से बढ़कर 496.14 रुपये हो गई थी.

IOC की वेबसाइट के मुताबिक 1 जून से दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 497 रुपये हो गई है. वहीं, मुंबई में यह 495.09 रुपये है, कोलकाता में 500.52 रुपये और चेन्नई 485.25 रुपये है.

1 अप्रैल को भी रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (IOC, BPCL, HPCL) ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे. वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 712.50रुपए है.