Home समाचार सोनिया गांधी को संसदीय दल की नेता चुने जाने पर सांसद ज्योत्सना...

सोनिया गांधी को संसदीय दल की नेता चुने जाने पर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने दी बधाई

0

सोनिया गांधी को संसदीय दल की नेता चुने जाने के बाद कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने उन्हें त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रतीक मूर्ति बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हम देश के दलितों, गरीबों, युवाओं, बेरोजगारों, किसानों, मेहनतकश लोगों के साथ महिलाओं और आमजनों की आवाज उठाएंगे और देशभर में कांग्रेस पार्टी के सम्मान को पुन: स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजनों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई।