Home समाचार मंत्री बघेल बोले- बिजली कटौती भाजपा का षड्यंत्र, लिप्त अफसरों पर होगी...

मंत्री बघेल बोले- बिजली कटौती भाजपा का षड्यंत्र, लिप्त अफसरों पर होगी कार्रवाई

0

 प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने  कहा कि- बिजली कंपनी में अिधकारी भाजपा के इशारे पर अनावश्यक कटौती कर रह हैं ताकि यह मैसेज जाए कि कांग्रेस की सरकार आते ही बिजली कटौती शुरू हो गई।


शनिवर को उज्जैन में उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी के ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि उज्जैन में जलसंकट को दूर करने के लिए नर्मदा से डाली जा रही पाइप लाइन का काम पूरा होने वाला है और जल्द ही उज्जैन को पेयजल के लिए नर्मदा का पानी मिलने लगेगा।

उन्होंने डम्पर कांड की फाइल फिर से खोले जाने व भाजपा सरकार के दौरान हुई गड़बड़ी की जांच करवाने की बात कही है। मंत्री ने भगवान महाकाल के दर्शन किए।