Home समाचार समीक्षा बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, दुष्प्रचार है हार...

समीक्षा बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, दुष्प्रचार है हार का कारण

0

 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद दो दिनों से मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी के चलते रविवार को राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी, लोकसभा प्रत्याशियों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने का प्रस्ताव रखा, जिसका कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री प्रेमसाय सिंह सहित वहां मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर समर्थन दिया।

बैठक के समापन के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस की हार का कारण चुनाव में आरएसएस द्वारा किए गए दुष्प्रचार को बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही आरएसएस ने यह दुष्प्रचार किया कि चावल वितरण बंद कर दिया गया है। नमक और दाल भी अब नहीं बांटे जाएंगे साथ ही आयुष्मान योजना के नाम पर भी खूब दुष्प्रचार किया गया। इसके कारण प्रदेश में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। वहीं आने वाले समय में नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत का चुनाव होना है। टीएस सिंहदेव ने बताया कि बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है। इससे नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस विजयश्री हासिल कर सके।