Home मनोरंजन रातों-रात हुई अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी, ये थी वजह

रातों-रात हुई अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी, ये थी वजह

0

बॉलीवुड के एवरग्रीन और आदर्श कपल माने जाने वाले अमिताभ बच्चनऔर जया बच्चन को एक-दूसरे का साथ देते हुए आज 46 साल हो गए हैं. यानी की आज बॉलीवुड के इस कपल की 46वीं वेडिंग एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर बेटे अभिषेक बच्चन ने दोनों की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया है. इस तस्वीर के कैप्शन में अभिषेक ने लिखा है ‘मेरे माता-पिता को शादी की सालगिरह मुबारक, मैं आप दोनों से बहुत प्यार करता हूं… #46andcounting’. इस तस्वीर पर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट कर अमिताभ-जया को बाधई दी है. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अमिताभ-जया की लव स्टोरी की बात करें तो ये किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उस दौर में भी ये दोनों बॉलीवुड के सुपरस्टार थे और दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. उस वक्त फिल्मों में तो इनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती ही थी इसके साथ ही मीडिया में भी इनके रिश्ते पर कई कयास लगाए जाते थे. हालांकि शादी की कहानी इतनी दिलचस्प है कि आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे.

अमिताभ बच्चन ने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की कहानी शेयर की थी. अमिताभ ने बताया कि ‘बात उस दौरान की है जब जया और मैं ‘जंजीर’ फिल्म में काम कर रहे थे. टीम ने फैसला लिया था कि अगर फिल्म सफल होगी तो हम सभी लंदन छुट्टियों पर जाएंगे. लंदन ट्रिप के बारे में मैंने पापा को बताया, उन्होंने पूछा कि मेरे साथ और कौन-कौन जा रहा है?’

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि ‘जया का नाम सुनते ही उन्होंने कहा कि बिना शादी किए मैं तुम्हें उसके साथ लंदन नहीं जाने दूंगा. पापा की बात सुनकर मैंने कहा ठीक है, हम कल ही शादी कर लेते हैं. हमने जल्द ही सब कुछ ऑर्गेनाइज किया और अगले ही दिन शादी की और फिर लंदन के लिए निकल गए.’

तो ऐसे हुई थी बॉलीवुड के इस आदर्श कपल की शादी… बता दें कि शादी के बाद जया बच्चन ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. हालांकि उन्हें कई साइड रोल में देखा गया. आज जया बच्चन राजनीति का रुख कर चुकी हैं और वो तेज-तर्रार नेता के तौर पर पहचानी जाती हैं.