Home समाचार बारिश के दौरान दरवाजे की चौखट पर बैठी थी महिला, आंगन में...

बारिश के दौरान दरवाजे की चौखट पर बैठी थी महिला, आंगन में गिरी बिजली, झुलसने से हुई मौत

0

सोमवार को बारिश के दौरान एक महिला अपने घर के दरवाजे की चौखट पर बैठी थी। आंगन में स्थित आम के पेड़ में आसमानी बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दाराखिरका की है। 


साेमवार की शाम करीब 5 बजे जिले के नारायणपुर, जशपुर, सन्ना, मनोरा सहित कई इलाकों में गर्जना के साथ बारिश हुई है। ग्राम दाराखिरका में हल्की बारिश शाम 5 बजे शुरू हुई थी। बिजली विभाग ने सप्लाई बंद कर दी। बिजली बंद होने से घर में अंधेरा होने के कारण दाराखिरका निवासी वंदना यादव पति तपेश्वर यादव 35 वर्ष अपने मकान के दरवाजे की चौखट पर बैठी थी। तभी आंगन में आम के पेड़ पर आसमानी बिजली गिरी। जिससे वंदना बुरी तरह से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से करीब के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।