Home समाचार पहले बुआ शब्द सुनकर मुस्कुराने वाले अखिलेश को अब हो गई बुआ...

पहले बुआ शब्द सुनकर मुस्कुराने वाले अखिलेश को अब हो गई बुआ से चिढ़, पत्रकारों को दी नसीहत

0

बता दें कि लोकसभा चुनाव में वर्षों की दुश्मनी भूलकर एक साथ आने वाली समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की राहें एक बार फिर अलग हो गयी हैं, इन दो दलों के प्रमुखों की जोड़ी को बुआ-भतीजा कह कर पुकारा जाने लगा था वह शब्द अब इन नेताओं को चुभने लगे हैं.

मंगलवार को यूपी के गाजीपुर में अखिलेश से पत्रकारों ने सवाल करते वक्त बुआ शब्द का जिक्र किया तो वह नाराज हो गए.

पत्रकारों ने जब मायावती को लेकर सवाल करते हुए बुआ शब्द का जिक्र किया तो अखिलेश ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि ‘आपको ऐसी बात नहीं करनी चाहिए, आप पत्रकार हैं.’ मालूम हो कि गठबंधन का रास्ता छोड़ कर बीएसपी प्रमुख मायावती ने अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.