Home समाचार मौसम विभाग ने कहा- केरल के करीब पहुंचा मानसून, दिल्ली समेत इन...

मौसम विभाग ने कहा- केरल के करीब पहुंचा मानसून, दिल्ली समेत इन इलाकों में तेज आंधी का अनुमान

0

भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अनुमान में बताया है कि मानसून केरल के नज़दीक पहुंच चुका है, लेकिन 8 जून के तक ही इसकी पुष्टि हो पाएगी. इस लिहाज से देश के अन्य हिस्सों में भी मानसून की बारिश देरी से होने के आसार हैं. आमतौर पर 15 जून तक मानसून मुंबई में दस्तक दे देता है. लेकिन, इस बार इसके एक हफ्ता लेट होने का अनुमान जताया जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने 6 जून तक मानसून के केरल में दस्तक देना का अनुमान जताया था. इस साल औसत की 96 फीसदी बारिश हो सकती है यानी मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है. उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से लू और गरम हवा के थपेड़ों से झुलस रहे हैं. राजस्थान के चुरू सहित कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अब इन इलाकों को बारिश के लिए और इंतजार करना होगा.

केरल के नज़दीक पहुंचा मानसून- मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून केरल के करीब पहुंच चुका है और 8 जून तक केरल में दस्तक दे सकता है. मध्य भारत में मानसून में 5-10 दिनों तक देरी हो सकती है. मुंबई में मानसून 15 जून तक दस्तक दे सकता है. जून में मानसून अनुमान से कम रह सकता है. असामान्य स्थिति की वजह से मानसून में देरी हो रही है. वैसे इस साल औसत मानसून का अनुमान है.

भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और पंजाब में 30-40 किमी की तेज हवाओं के साथ आंधी आने की आशंका है. साथ ही, इन इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान भी है.

दिल्लीवालों के लिए अभी गर्मी से राहत नहीं-मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा था कि 7 जून को मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने शनिवार को अपने संशोधित अनुमान में 4 जून से 7 जून के बीच इसके आने की उम्मीद जताई थी. उत्तर भारत में भीषण लू का प्रकोप बुधवार को भी जारी रहा. राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर पारा 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इन क्षेत्रों में कुछ जगह हल्की फुल्की बारिश हुई, लेकिन इससे तापमान पर कोई असर नहीं पड़ा.

दिल्ली में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली. यहां कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से दो डिग्री ऊपर है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आया नगर और पालम स्थित मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.