Home समाचार पेट्रोल 16 पैसे, डीजल 34 पैसे सस्ता

पेट्रोल 16 पैसे, डीजल 34 पैसे सस्ता

0

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जारी नरमी के कारण देश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का क्रम जारी है। गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर ढाई सप्ताह के निचले स्तर पर और डीजल 34 पैसे सस्ता होकर करीब 20 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 16 पैसे घटकर 71.07 रुपये प्रति लीटर रह गयी जो 19 मई के बाद सबसे कम है। इसी प्रकार यहाँ डीजल की कीमत भी 34 पैसे घटकर 65.22 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी। यह इस साल 19 जनवरी के बाद का इसका निचला स्तर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दिनों कच्चे तेल की कीमत जनवरी के बाद के न्यूनतम स्तर के करीब बनी हुई है। इससे घरेलू बाजार में भी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। कोलकाता में आज पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 73.31 रुपये, मुंबई में 15 पैसे सस्ता होकर 76.76 रुपये और चेन्नई में 17 पैसे सस्ता होकर 73.84 रुपये प्रति लीटर रह गया। कोलकाता में डीजल की कीमत 34 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 36 पैसे घटकर क्रमश: 67.14 रुपये, 68.39 रुपये और 69 रुपये प्रति लीटर रही।