Home समाचार न्यूयॉर्क की सड़कों पर सरेआम लात घूंसे खा रही ये चीज, कोई...

न्यूयॉर्क की सड़कों पर सरेआम लात घूंसे खा रही ये चीज, कोई नहीं रोक रहा

0

रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में दिमाग पर तनाव हावी रहता है। ऐसे में दिमाग को कैसे ठिकाने पर रखा जाए और तनाव को कैसे दूर रखा जाए, लोग इसी उधेड़बुन में लगे रहते हैं। इसी तनाव को दूर करने के लिए और भड़ास को बाहर निकालने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक कंपनी ने सड़क पर पंचिंग बैग लगवा दिए हैं। इसका फायदा ये है कि भड़ास निकालने के लिए लोगों को कुछ दूसरा काम करने की जरूरत नहीं, यहां आए, लात घूंसे बरसाओ और दिमाग को रिलेक्स करके चले जाओ। 

न्यूयॉर्क की जिस कंपनी ने ये तरीका ईजाद किया है उसका कहना है कि ज्यादा गर्मी के चलते दिमाग में तनाव बढ़ रहा है। बढ़ता काम का प्रेशर लोगों को गुस्सैल और लड़ाकू बना रहा है। इसी तनाव के चलते लोग सड़क पर ही लड़ रहे हैं या सरेआम गोलीबारी भी कर बैठते हैं। इससे बढ़िया है कि इन पंचिंग बैग्स पर अपना गुस्सा निकालें औऱ शांतचित्त होकर घर चले जाएं। न्यूयॉर्क के डिजाइन स्टूडियों ने सड़कों पर खड़े खंबों पर पीले रंग के ये बैग्स जबसे लगवाए हैं तबसे यहां जवान ही नहीं बड़े बुजुर्ग भी हाथ पांव आजमाते देखे जा रहे हैं। कुछ लोग इनके साथ खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं तो कुछ अपना दिमाग ठंडा कर रहे हैं।