Home समाचार चुनाव परिणामों के बाद पहली बार सीएम कमलनाथ पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी...

चुनाव परिणामों के बाद पहली बार सीएम कमलनाथ पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी से की मुलाकात

0

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पीएम बनाने पर नरेंद्र को बधाई दी। बता दें कि कमलनाथ तीन दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह कमलनाथ की पहली दिल्ली यात्रा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मनरेगा व भावांतर सहित अन्य योजनाओं में अटके भुगतानों को जल्द दिलाने की मांग कर सकते हैं। वहीं किसानों और प्रदेश के विकास के लिए केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिहाज से भी यह मुलाक़ात काफी अहम् मानी जा रही है।

इससे पहले कमलनाथ ने फरवरी में मोदी से मुलाक़ात कर कृषि एवं खनिज से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की थी और राज्य को मिलने वाली राशि को जारी करने की मांग की थी। इस बार भी सीएम कमलनाथ ने कुछ इसी तरह की मांग पीएम के सामने रखी होगी इस बात की संभावना है।