Home समाचार राहुल गांधी की वायनाड यात्रा का आखिरी दिन, कोझीकोड में रोड शो...

राहुल गांधी की वायनाड यात्रा का आखिरी दिन, कोझीकोड में रोड शो जारी

0

राहुल गांधी केरल के कोझीकोड में रोड शो कर रहे हैं. राहुल गांधी की तीन दिन की वायनाड यात्रा का आज तीसरा और आखिरी दिन है.

तीसरे दिन उन्होंने रिटायर्ड नर्स राजम्मा से भी मुलाकात की. राजम्मा राहुल गांधी के जन्म के वक्त उनके पास मौजूद थीं. पिछले दिनों जब राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए जा रहे थे, तब राजम्मा सामने आईं थीं. उन्होंने कहा था कि वे राहुल के जन्म के वक्त मौजूद थीं.

शनिवार को राहुल गांधी ने उन्हें सांसद चुने जाने पर आभार जताते हुए वायनाड सीट के कल्पेट्टा, पनामारम, पुलपल्ली समेत कमबालक्कड़ में रोड शो किया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.

राहुल ने कल्पेट्टा में दिए अपने भाषण में वायनाड के लोगों का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों के साथ हैं और उनके मुद्दों पर लड़ने के लिए भी तैयार हैं.

बता दें राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से नामांकन भरा था. अमेठी सीट पर राहुल गांधी को स्मृति ईरानी के सामने हार का सामना करना पड़ा. वहीं वायनाड से राहुल गांधी बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहे.