Home समाचार VIDEO: सियाचिन की ठंड में सैनिक हथोड़े से तोड़ते हैं अंडे, टमाटर...

VIDEO: सियाचिन की ठंड में सैनिक हथोड़े से तोड़ते हैं अंडे, टमाटर हो जाते हैं पत्‍थर!

0

देश जहां आग लगाने वाली गर्मी से झुलस रहा है तो दूसरी तरफ सियाचिन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिखा रहा है कि देश के इस हिस्‍से में सैनिक सर्द‍ी के सितम से किस कदर परेशान होते हैं. इस वीडियो पर भरोसा करें तो सैनिक सियाचि‍न की ठंड में खाने पीने तक के लिए परेशान हो जाते हैं. इस वीडि‍यो के मुताबिक सियाचिन में भेजा गया जूस बर्फ की सिल्‍ली में बदल जाता है. अंडे इतने सख्‍त हो जाते हैं कि उन्‍हें पत्‍थर से तोड़ना पड़ता है.

इतना ही नहीं सब्‍ज‍ियों का हाल भी ठंड में बुरा हो जाता है. टमाटर और प्‍याज ठंड में इतने सख्‍त हो जाते हैं कि उन्‍हें या तो खुखरी से काटना पड़ता है या हथोड़े से तोड़ना पड़ता है.

सियाचिन में पारा -40 डिग्री तक चला जाता है. हालांकि इस बात की तस्‍दीक नहीं हुई है कि ये वीडियो किस समय और किस रेजीमेंट का है. माना जा रहा है कि ये वीडियो असम रेजीमेंज के सैनिकों का है.

रक्षा मंत्री राजनाथ गए थे सियाचिन
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 जून सोमवार को सियाचिन ग्लेशियर के दौरे पर गए थे. उन्‍होंने पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया था. रक्षा मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद राजनाथ सिंह की ये पहली यात्रा थी. सियाचिन ग्लेशियर जिसे दुनिया का सबसे खतरनाक युद्धक्षेत्र कहा जाता है. राजनाथ सिंह से पहले रक्षा मंत्री रहे शरद पवार, जॉर्ज फर्नांडीज, मुलायम सिंह यादव और निर्मला सीतारमण ने भी सियाचिन का दौरा किया था.

कोराकोरुम रेंज में स्थित सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सर्वोच्च सैन्य क्षेत्र है, जहां जवानों को अत्यधिक सर्दी और तेज हवाओं का सामना करना पड़ता है. सर्दियों में ग्लेशियर पर भूस्खलन और हिमस्खलन आम बात है. यहां तापमान शून्य से 60 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला जाता है.