Home समाचार केरल के बाद मुंबई पहुंचा मॉनसून, दिल्ली-NCR में इस दिन मिलेगी गर्मी...

केरल के बाद मुंबई पहुंचा मॉनसून, दिल्ली-NCR में इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत

0

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. 7 दिनों की देरी के बाद आखिरकार केरल में 8 जून को मॉनसून पहुंच ही गया. केरल में मॉनसून की पहली बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, तिरूवनंतपुरम, कोझिकोड में आज भी तेज बारिश के आसार हैं. मॉनसून के आगमन के साथ ही अब भारत के मुख्य भूभाग पर ममनसून का 4 महीनों लंबा सफर शुरू हो गया है. पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम की स्थिति मॉनसून पैटर्न के लगभग अनुकूल बनी हुई है और यहां आने मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और विदर्भ में गर्मी की स्थिति और ज्यादा गंभीर होने की संभावना है.

11 जून 2019, 08:58 बजे

चक्रवाती तूफान 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है. तूफान के कारण अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम के अनुसार, 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज पवन चलेगा और अरब सागर से लगत उत्तरपूर्वी इलाके में इसकी रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

11 जून 2019, 08:38 बजे

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में आज भी तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में 11 जून से 13 जून तक हल्की बारिश होगी. वहीं, 14 से 17 जून तक तेज बारिश के आसार हैं.