Home मनोरंजन दबंग 3 में सलमान के पिता का किरदार निभायेंगे धर्मेन्द्र

दबंग 3 में सलमान के पिता का किरदार निभायेंगे धर्मेन्द्र

0

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ‘दबंग 3’ में सलमान खान के पिता का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार अरबाज खान इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म दबंग का तीसरा संस्करण ‘दबंग 3’ बना रहे हैं। फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका है। चर्चा है कि फिल्म में धर्मेंद्र एंट्री हो रही है। धर्मेन्द्र, सलमान खान के पिता का रोल नभिाते नजर आएंगे।

दबंग सीरीज की फिल्मों में पहले विनोद खन्ना ने सलमान खान के पिता का रोल निभाया है। विनोद खन्ना के निधन के बाद ‘दबंग 3’ में धर्मेंद्र, सलमान खान के पिता के रोल में नजर आ सकते हैं। धर्मेन्द्र के ‘दबंग 3’ में आने की संभावना इसलिए भी है क्योंकि विनोद खन्ना की जगह धर्मेन्द्र रोल के लिए परफेक्ट च्वाइस हैं। सलमान खान के साथ उनकी रियल लाइफ ब्रॉन्डिंग भी खास है। फिल्म ‘दबंग 3’ का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं।