Home समाचार इंडियन क्रिकेट टीम को झटका,शिखर धवन वर्ल्ड कप से हुए बाहर,नए ओपनर...

इंडियन क्रिकेट टीम को झटका,शिखर धवन वर्ल्ड कप से हुए बाहर,नए ओपनर की तलाश जारी…

0

आज वर्ल्ड कप खेलने गयी टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है,टीम इंडिया के गब्बर कहलाये जाने वाले शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है |

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में भारत की जीत के हीरो धवन को तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेले थे। काफी दर्द होने के बावजूद धवन ने 109 गेंद में 117 रन की पारी खेली थी,आज उनकी दोबारा जांच की गयी जिसमे उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर रखने का फैसला किया गया ,जिसे टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है |

शिखर के स्थान पर कौन नए ओपनर होंगे इस पर टीम में विचार जारी है,ऋषब पंत,अजिंक्य रहाने के नाम पर विचार किया जा रहा है