Home समाचार नया बिजनेस शुरू करने जा रही हैं सनी लियोनी

नया बिजनेस शुरू करने जा रही हैं सनी लियोनी

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की फैन फॉलोइंग गजब की है. वह एक तस्वीर पोस्ट करती हैं तो लाइक्स की बाढ़ आ जाती है. सनी के लिए लोगों की दीवानगी सोशल मीडिया पर साफ नजर आती है. लेकिन इस बार एक फैन ने सनी को ऐसा कॉम्पलिमेंट दे डाला कि बस क्या ही कहें. ऐसा तो शायद कभी सनी के पति डैनियल ने भी नहीं कहा होगा.

बता दें कि सनी ने अपनी और डैनियल की एक तस्वीर शेयर की थी. जैसा कि आप देख सकते हैं इस तस्वीर में सनी पति डैनियल के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर ज्यादातर लोगों ने ‘क्यूट कपल’, ‘परफेक्ट जोड़ी’, ‘ब्यूटिफुल’ जैसे कमेंट किए. कुछ लोगों को डैनियल से जलन हो रही थी. लेकिन एक फैन ने तो सनी की तारीफ में दुनिया जहान ही भुला दिया. madma_X_jatt.mp3 नाम से इंस्टाग्राम चलाने वाले एक यूजर ने लिखा, आपकी आंखें, आंखें नहीं तबाही हैं जान. इस शख्स के कमेंट को 1021 लोग लाइक कर चुके हैं.

सनी का नया बिजनेस

अपनी इस तस्वीर के साथ सनी ने एक अनाउंसमेंट भी की. सनी ‘द आर्ट फ्यूजन’ नाम से कुछ नया शुरू करने वाली हैं. उन्होंने अपनी इस तस्वीर के साथ इस बात की जानकारी दी. सनी ने लिखा, ‘जब आप जिंदगी में कुछ नया करना चाहते हैं तो आगे बढ़िए. कोशिश कीजिए. शायद आप कामयाब हों या शायद फेल हो जाएं. लेकिन कम से कम आपने कोशिश की. हमारे नए और क्रिएटिव वेंचर के लिए चीयर्स. यह शानदार होने वाला है. शुरुआत जल्द होगी.’