Home समाचार डीटीसी बसों में पहले शुरू हो जाएगा महिलाओं का फ्री सफर

डीटीसी बसों में पहले शुरू हो जाएगा महिलाओं का फ्री सफर

0

नई दिल्ली. मेट्रो और बसों में महिलाओं को फ्री सफर का तोहफा देने जा रही दिल्ली सरकार डीटीसी बसों में इस योजना को पहले शुरू कर सकती है. सरकार के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि मुफ्त सफर को जल्द लागू करने की दिशा में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है. इसमें मेट्रो से पहले डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों के लिए इस स्कीम को लागू करना शामिल है.

मेट्रो और बसों में महिलाओं के फ्री सफर पर दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी और डीटीसी से डिटेल रिपोर्ट मांगी थी. सरकार को रिपोर्ट मिल गई है. डीएमआरसी ने रिपोर्ट में दो स्कीम का जिक्र किया है. इसमें एक स्कीम सॉफ्टवेयर में बदलाव को लेकर है, जिसमें एक साल तक का समय लगने की बात है. दूसरी स्कीम- टोकन लेकर मुफ्त सफर करने की है. इसके लिए मेट्रो ने 8 महीने का समय मांगा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस बारे में सरकार डीएमआरसी से बात करेगी. 2 से 3 महीने में यह योजना लागू हो सकती है.‌

सरकार के अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो में फ्री सफर पर 2 से 3 महीने का समय लग सकता है, वहीं डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में यह योजना जल्द लागू हो सकती है. डीटीसी से भी सरकार को रिपोर्ट मिल गई है. जहां तक बसों की बात है तो जिस तरह से मेट्रो में मुफ्त सफर के लिए महिलाओं के लिए पिंक टोकन छपवाए जाएंगे. वहीं डीटीसी में भी टिकट दिया जाएगा. इससे सरकार को यह पता चल पाएगा कि कितनी महिलाओं ने बसों में फ्री सफर किया है. सरकार इसके लिए डीटीसी को भुगतान करेगी. इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों (ईटीएम) के सॉफ्टवेयर में भी बदलाव होगा.