Home समाचार राहुल ने एक महीने बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा रुख आज भी...

राहुल ने एक महीने बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा रुख आज भी वही, राफेल सौदे में हुई है चोरी

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राफेल सौदे को लेकर कहा कि मेरा आज भी वही रुख है कि इसमें चोरी हुई है। यह टिप्पणी उन्होंने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद संसद भवन से बाहर आते हुए कही। अभिभाषण के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा, ‘मेरा रुख आज भी वही है कि राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है।’विज्ञापन

वैसे यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने राफेल विमान में चोरी होने की बात कही है। इससे पहले वह कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं। केवल इतना ही नहीं विमान सौदे को लेकर ही उन्होंने चौकीदार चोर है का नारा दिया था। जिसे वह लोकसभा चुनाव के दौरान अमूमन हर रैली में बोलते दिखाई दिए थे। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस ने इसकी मांग संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की थी। जिसे सरकार ने नहीं माना।

गुरुवार को अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति ने राफेल लड़ाकू विमान का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरी सरकार, सेना और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के काम को तेजी से आगे बढ़ा रही है। निकट भविष्य में ही भारत को पहला ‘राफेल’ लड़ाकू विमान और ‘अपाचे’ हेलीकॉप्टर भी मिलने जा रहे हैं। सरकार द्वारा मेक इन इंडिया के तहत आधुनिक अस्त्र-शस्त्र बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।’