Home समाचार InternationalYogaDay2019: आईटीबीपी के जवानों ने माइनस 20 डिग्री सेल्सियस में किया योग

InternationalYogaDay2019: आईटीबीपी के जवानों ने माइनस 20 डिग्री सेल्सियस में किया योग

0

आज देशभर में पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस साल की थीम क्लाइमेट चेंज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची के प्रभात तारा मैदान में योग किया और लोगों को इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए कहा। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि योग को गांवों तक ले जाया जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। योग सबका है और सब योग के हैं।’

अरुणाचल प्रदेश में एटीएस लोहितपुर के इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान अपने कुत्तों और घोड़ों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा करते हुए दिखाई दिए।

अरुणाचल प्रदेश में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की 9वीं बटालियन ने लोहितपुर के नजदीक स्थित तेजु के दिगारू नदी में रीवर योग किया।

हिमाचल प्रदेश में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रोगतांग पास में माइन 10 डिग्री के तापमान में 14,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया।

सिक्किम में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ओपी डोरजिला के नजदीक माइनस 15 डिग्री के तापमान में 19,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया।