Home समाचार मुंहमांगा दहेज न मिलने पर विवाहिता को छत से फेंका

मुंहमांगा दहेज न मिलने पर विवाहिता को छत से फेंका

0

हमीरपुर जिले के थाना जलालपुर क्षेत्र के ग्राम कोपरा निवासी महेश्वरीदीन पुत्र हिम्मत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री अंजली की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा निवासी कोमल के साथ पिछले साल की थी।

शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन उसकी पुत्री को आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। बताया कि ससुरालीजनों ने 11 जून की शाम लगभग पांच बजे उसकी पुत्री के साथ मारपीट की और फिर जान से मारने की नीयत से उसे छत से नीचे फेंक दिया। पुत्री के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं।

गांववालों की सूचना पर वह पहुंचा और पुत्री को कानपुर के भूत बंगला बर्रा-2 में एक अस्पताल में भर्ती कराया। लगभग दस दिन बाद उसकी पुत्री की हालत में जब सुधार हुआ तो वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर 10 दिन बाद भतीजे निर्मल पुत्र अशोक कुमार, ननद मधु, आरती व धनदेवी, धनदेवी की पुत्री के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।