Home लाइफस्टाइल वास्तुटिप्स: होम गार्डन डिजाइन करते वक्त जरूर ध्यान रखें ये बातें

वास्तुटिप्स: होम गार्डन डिजाइन करते वक्त जरूर ध्यान रखें ये बातें

0

हर व्यक्ति के जीवन में वास्तुशास्त्र का विशेष महत्व होता हैं,घर बनाते समय अधिकतर व्यक्ति घर के कमरों और अन्य भागों के लिए वास्तुशास्त्र के नियमों का पालन करते हैं। ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो घर के बगीचे पर कम ध्यान देते हैं पर क्या आपको मालूम हैं कि घर के बगीचे को वास्तु के मुताबिक बनाने से आपके घर परिवार की सुख समृद्धि में चार चांद लग सकते हैं तो आज हम आपको घर के बगीचे से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

अधिकतर बगीचा घर के दाएं आरे ही बना होता हैं कोशिश करें कि बगीचे के चारों ओर चमेली का पौधा लगाएं। ऐसा करने से घर का माहौल खुशबूदार तो बनेगा साथ ही साथ घर के सदस्यों में मधुरता भी आएगी। वही घर के बगीचे में तुलसी का पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक शक्ति बनी रहती हैं वही पुराने समय में लोग घर में बगीचा न होते हुए भी घर के आंगन में या फिर यूं कहे कि घर में तुलसी का छोटा पौधा अवश्य ही लगाते थे यह शुभ माना जाता हैं।

वही घर में अच्छा माहौल बनाए रखने के लिए बगीचे की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। खासतौर पर अंधेरा आने के बाद गार्डन की सफाई जरूर करवानी चाहिए। अंधेरी के बाद बगीचे में फैले पत्ते बर्बाद घर की निशानी माने जाते हैं। वही बगीचे में पक्षियों की प्यार बूझाने के लिए एक बर्तन में पानी जरूर रखना चाहिए। हो सके तो साथ में कुछ दाने या फिर रोटी भी जरूर रखें। इससे आपके घर के रसोई भंडार में कभी भी कमी नहीं आएगी।