Home मनोरंजन अभिनेत्री के Bold look ने उड़ाई फैंस की नींद, क्रॉप टॉप में...

अभिनेत्री के Bold look ने उड़ाई फैंस की नींद, क्रॉप टॉप में लग रही हैं गजब!

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी हुस्न की अदाओं का जलवा दिखा कर सुर्खियों में हैं।

निधि ने हाल ही में अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर व्‍हाइट क्रॉप टॉप में बेहद सेक्सी और हॉट तस्वीर शेयर की है। निधि की इस तस्वीर को अब तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 83 हजार से भी ज्यादा फैंस द्वारा लाइक किया जा चुका है।

निधि ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘It’s all good babygirl’ ‘यानि सब ठीक है बेबीगर्ल’। निधि ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से की थी।

इस फिल्म में निधि के अलावा टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे। निधि अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ड्रेसिंग सेंस और हॉट लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। निधि एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ बेहतरीन डांसर भी हैं, निधि को कत्थक और बेली डांस में महारत हासिल है।