Home समाचार IRCTC दे रहा कम बजट में केरल की खूबसूरत वादियां घूमने का...

IRCTC दे रहा कम बजट में केरल की खूबसूरत वादियां घूमने का मौका

0

अगर आप भी इस मानसून के सीजन में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो केरल आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन रहेगा. क्योंकि IRCTC आपको केरल घूमने का मौका दे रहा है, वो भी कम बजट में. भारतीय रेलवे की कैटरिंग ऐंड टूरिज्म (IRCTC) आपके लिए सुनहरा ऑफर लेकर आया है. जिससे आप बहुत कम पैसों में केरल की प्राकृतिक खूबसूरती का दीदार कर पाएंगे.

Kerala With House Boat Stay Ex. Bhubaneswar नाम का केरल के इस टूर के अंतर्गत आप 5 रात और 6 दिन केरल में बिता पाएंगे. इस यात्रा के दौरान आपको इंडियो की फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा. हालांकि इस टूर की शुरुआत ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से होगी. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की हैं.इस टूर की शुरुआती कीमत प्रति व्यक्ति 25,615 रुपये है.

टूर के दौरान यात्री कोच्चि, मुन्नार, कुमाराकोम, त्रिवेंद्रम और कोवालम की भी यात्रा करेंगे. टूर 20 सितंबर 2019 को शुरू होगा. इस टूर के दौरान आप प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. केरल में स्थित कुमाराकोम छोटे और सुंदर द्वीपों के झुंड के रूप में इस राज्य का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

अगर आप इस टूर के लिए तीन लोगों के ग्रुप में बुकिंग कराते हैं तो आपके प्रति व्यक्ति 25 हजार 615 रुपये खर्च करने होंगे. दो लोगों द्वारा यह पैकेज लिए जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 27 हजार 285 रुपये खर्च होंगे. वहीं सिंगल लोगों के लिए यह टूर पैकेज 36 हजार 860 रुपये में लिया जा सकता है.

प्रकृति की अनोखी खूबसूरती, समुद्र के शांत किनारे देखकर आपको केरल में बस जाने का मन करेगा. केरल में खास जगहों पर जाना हो तो सबसे ऊंचाई पर अलेप्पी है. अलेप्पी हाउसबोट पर दौरे के लिए जाना जाता है. अलेप्पी में समुद्र के अलावा अंबालापुक्षा श्री कृष्ण मंदिर, कृष्णापुरम पैलेस, मरारी समुद्र तट घूमने के लिए अच्छी जगह है.