Home समाचार कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया पद से इस्तीफा

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया पद से इस्तीफा

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अब उनके करीबी पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।
सिंधिया ने महासचिव पद से इस्तीफा ऐसे समय दिया है, जब उनका नाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जोर-शोर से आगे बढ़ाया जा रहा था। सिंधिया ने चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रियंका गांधी के साथ ही पार्टी महासचिव बनाते हुए पश्चिमी उत्तरप्रदेश का प्रभारी बनाया गया था। फिलहाल सिंधिया का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। इससे पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया और कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष विवेक तन्खा ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।