Home समाचार कारण जानकर आपका भी दिमाग हो जाएगा पागल, आखिर क्यों इस शख्स...

कारण जानकर आपका भी दिमाग हो जाएगा पागल, आखिर क्यों इस शख्स ने की है जहरीले सांप से शादी

0

अकसर हम लोग पुनर्जन्म के बारे में सुनते हैं लेकिन हम उन सब बातों पर विश्वास नहीं करते हैं क्योंकि हमने ऐसा मामला अपनी आंखों से नहीं देखा है । लेकिन आज हम आपको आज जिस आदमी की कहानी बता रहे हैं उसे सुनने के बाद तो आप भी पुनर्जन्म पर विश्वास करने लगेंगे । जिस आदमी के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो एक सांप के साथ रहता है इतना ही नहीं ये शख्स उसके साथ ही सब काम करता है ।

जिसने भी इसके बारे में सुना वो हैरान रह गया लेकिन तस्वीरें इस आदमी और सांप की दोस्ती की गवाह हैं । ये आदमी सिंगापूर का रहने वाला है जिसने कोबरा सांप से शादी की है और ये कोबरा कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि 10 फुट लम्बा है । आपको बता दें इस कोबरा को आदमी पूरे समय अपने साथ ही रखता है । इतना ही नहीं बल्कि जहां भी वो आदमी जाता है तो भी कोबरा को अपने साथ लेकर जाता है । उसका खाना-पीना, टीवी देखना, घूमने जाना हर काम में इस भयानक कोबरा सांप के साथ ही होता है ।

तो हम आपको इस बारे में भी बता ही देते है. दरअसल इस आदमी की एक गर्लफ्रेंड थी और दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार भी करते थे मगर करीब 5 साल पहले उसकी गर्लफ्रेंड मर गई और जिसके बाद आदमी की जिंदगी में कोबरा की एंट्री हुई । तब से ही ये कोबरा आदमी के बहुत करीब है क्योंकि इस शख्स का मानना है कि उसकी गर्लफ्रेंड कोबरा सांप की शक्ल में दौबारा जन्म लेकर आई है ।