Home समाचार मायावती के भाई पर IT का शिकंजा, 400 करोड़ की जमीन जब्त

मायावती के भाई पर IT का शिकंजा, 400 करोड़ की जमीन जब्त

0

मायावती के भाई आनंद कुमार पर आयकर विभाग ने की बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने नोएडा में 400 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति जब्त कर ली है. करवाई के तहत आनंद और उनकी पत्नी की 7 एकड़ जमीन जब्त की गई है.

आधिकारिक आदेश के मुताबिक आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के ”लाभकारी मालिकाना हक” वाले सात एकड़ के प्लॉट को जब्त करने का अस्थाई आदेश विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने 16 जुलाई को जारी किया था.

मायावती ने हाल ही में कुमार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.