Home समाचार Cold Drink की बोतल देखने वालोें ने कर डाली उल्टी, आई ऐसी...

Cold Drink की बोतल देखने वालोें ने कर डाली उल्टी, आई ऐसी चीज,

0

बॉटल से कोल्ड ड्रिंक पी रही एक युवती के होश उस वक्त उड़ गए तब अचानक उसके मुंह में एक मरी हुई छिपकली आ गई। इसके बाद युवती को उल्टियां होने लगी और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।

जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 6 के पूर्व पार्षद हरि साहू की 18 वर्षीय बेटी किरण साहू शनिवार शाम को पास की दुकान से 250 एमएल की सीलबंद थम्सअप कोल्ड ड्रिंक की बॉटल लाई और पीने लगी। वो बॉटल से सीधे उसे पी रही थी।

इसी दौरान जब थोड़ी कोल्ड ड्रिंक बची थी तभी उसके मुंह में कुछ आ गया, जब उसने बॉटल में देखा तो वो मारी हुई छिपकली थी।

इसके बाद किरण को उल्टियां होने लगीं और देर रात उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाना पड़ा। फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर है और उपचार जारी है। इस मामले में अभी कोल्ड ड्रिंक कंपनी का पक्ष सामने नहीं आया है।