Home मनोरंजन ऐश्वर्या राय से भी खूबसूरत है उनकी भाभी क्या कभी आपने देखा...

ऐश्वर्या राय से भी खूबसूरत है उनकी भाभी क्या कभी आपने देखा है , देखिए

0

अक्सर आप लोग बचे फैमिली के बारे में ही चर्चा सुनते हैं और बच्चे फैमिली के बारे में बच्चा बच्चा जानता है ऐश्वर्या राय की फैमिली के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं एक भाई और एक भी है।

ऐश्वर्या के भाई का नाम आदित्या राय है आदित्या मरचेंट नेवी में इंजिनियर थे वह फिल्म ‘दिल का रिशता’ के प्रोड्यूसर रह चुके हैं जिसमें ऐश्वर्या लीड एक्ट्रेस का रोल निभाती हुई नज़र आई थी।

ऐश्वर्या की भाभी का नाम श्रीमा राय है लोग कहते हैं कि श्रीमा ईश्वर या से भी खूबसूरत है आराध्या के चट्टे जन्मदिन के मौके पर पूरा परिवार एक साथ था।

इस मौके पर उनके भाई और भाभी जी आए थे श्रीमा वैसे तो हाउस वाइफ हैं पर वह फैशन-ब्लॉगिंग पर काम करती हैं।

वहीं बात करें ऐश्वर्या की तो मिस वर्लड ऐश्वर्या दुनिया की सबसे खुबसुरत महिला है। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पदुकोण भले ही हाॅलीवुड में एंट्री कर चुकी हों पर दुनिया की सबसे पहली महिला ऐश्वर्या ही थी।